जम्मू-कश्मीर: शोक मनाने वालों ने प्रसिद्ध डल झील में दुर्लभ मुहर्रम जुलूस में भाग लिया

कश्मीर में शुक्रवार को 9वें मुहर्रम के अवसर पर कई जगहों पर मातमी जुलूस निकाले गए। बडगाम, मागाम, नारबल के अलावा श्रीनगर में निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस बीच विश्व प्रसिद्ध डल झील में अनोखी नौका रैली निकाली गई। शिकारे पर काले वस्त्र पहने शिया समुदाय के लोगों ने मातम मनाया। स्थानीय नागरिक ने कहा कि रैली में सैंकड़ों लोग शामिल होते हैं।
यह रैली इमाम बाड़ा पहुंचती है, जहां 9वें मुहर्रम के दिन मातम मनाया जाता है। इस दौरान शिया समुदाय के लोग इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं और मातम मनाते हैं। इस बीच एक अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषणा की कि आशूरा (10वें मुहर्रम) के जुलूस को बोटा कदल, लाल बाजार से ज़डीबल में इमामबाड़ा तक पारंपरिक मार्ग से अनुमति दी जाएगी, जबकि ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए एक सलाह जारी की है।