जोधपुर पुलिस थाना देवनगर टीम द्वारा अवैध मादक
पदार्थ तस्करी के विरूध्द संयुक्त कार्यवाही

151 ग्राम अवैध मादक पदार्थ नारकोटिक्स ड्रग्स एम. डी. (Mephedrone) बरामद
एक आरोपी गिरफतार
पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम,
गौरव यादव द्वारा दिये गये निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम
हरफुलसिंह एवं एसीपी वृत प्रतापनगर प्रेम धणदे के निकट सुरपविजन में जिला विशेष टीम
जोधपुर पश्चिम को अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वालो के नेटवर्क का पता लगाकर कार्यवाही
करने के सम्बन्ध में विशेष निर्देश दिये गये थे। जिस पर डीएसटी टीम पश्चिम जोधपुर द्वारा पुलिस
थाना देवनगर की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सवाई सुथार को गिरफतार
कर अभियुक्त के कब्जे से 151 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई ।
कार्यवाही पुल…
