जोधपुर मेट्रो मोबाइल मजिस्ट्रेट द्वारा
भदवासिया ब्रिज के पास 5 बसों को सीज किया गया l जिसमें दो बसें स्कूल कॉलेज की शामिल , जांच में पाया गया कि बिना परमिट फिटनेस रोड पर दौड़ रही बसो के खिलाफ सख्त कार्रवाई सम्पूर्ण कागजात पास में नही मिलेने के कारण चालान भी बनाये गये पहले भी मोबाइल मजिस्ट्रेट द्वारा 8 बस को महामंदिर चौराहे पर सिज किया गया था