जोधपुर महेंद्र सिंह 3061 डूडी ने नर्सिंग कौंसिल चुनाव हेतु भरा नामांकन

राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग कौंसिल सदस्य चुनाव 2023 के 6 पदों पर होने वाले सदस्य चुनाव हेतु राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय जोधपुर के महेंद्र सिंह डूडी ने सैकड़ो नर्सेज साथियो की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र रजिस्ट्रार एवम निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। अपने कार्य स्थल से आयुर्वेद विश्वविद्यालय तक की रैली में सैकड़ों नर्सेज ने जगह जगह उनका स्वागत अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य को शुभकामनाएं दी। नामांकन रैली के पश्चात डूडी ने राजस्थान से पधारे सभी वरिष्ठ एवम नर्सेज साथियो को धन्यवाद ज्ञापित कर मत एवम समर्थन की अपील की।
