जोधपुर संभाग स्तरीय अमृता हाट 1 से 7 फरवरी तक आयोजित होगा

जोधपुर संभाग स्तरीय अमृता हाट 1 से 7 फरवरी तक आयोजित होगा
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
संभागीय आयुक्त ने आयोजन में अधिकाधिक भागीदारी के लिए अपील की
हस्तशिल्प उत्पाद होंगे विशेष आकर्षण का केंद्र
मारवाड़ की संस्कृति के होंगे दिग्दर्शन
जोधपुर, प्रदेश में दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी एवं उनके उत्पादों की बिक्री व मार्केटिंग को विभाग के स्तर से समुचित समर्थन मिले इसके लिए संभाग स्तर पर सात दिवसीय सप्तम् अमृता हाट का आयोजन 1 से 7 फरवरी तक पाली रोड़ स्थित अरबन हाट परिसर में होगा।
संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना ने जोधपुर के समस्त प्रबुद्ध नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हाट आयोजन की अवधि के दौरान मेले में पधारकर महिलाओं को प्रेरित करावें तथा उनके द्वारा प्रदर्शित उत्पादों का क्रय कर उनका उत्साह बढ़ाएं।
महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री के प्रदर्शन एवं विपणन के लिए हाट में राज्य के विभिन्न जिलों से स्वयं सहायता समूह, जिले की आर्टिजन कार्ड धारक महिलाओं व अन्य ग्रामीण इकाईयों के उत्पादों की लगभग 80 स्टॉल्स लगाई जायेगी।
मेले में भाग लेने वाली स्वयं सहायता समूह सदस्यों को विभाग की ओर से निःशुल्क स्टॉल्स, आवासीय व्यवस्था, भोजन एवं यात्रा भत्ता उपलब्ध करवाया जायेगा। अमृता हाट में प्रवेश निःशुल्क एवं समय प्रातः 10 से रात्रि 9 बजे तक रहेगा।
न्यूनतम 500 की खरीद पर उपहार
हाट में प्रतिदिन न्यूनतम 500 रूपये तक के उत्पाद क्रय करने पर तीन विजेताओं को 500, 300 व 200 रूपये का ईनामी कूपन की व्यवस्था होगी जिसमें प्रतिदिन लक्की ड्रॉ से 3 विजेताओं का चयन कर 500, 300 व 200 रूपये की निःशुल्क खरीददारी विभाग द्वारा कूपन पर लिखी शर्तों अनुसार करवाई जायेगी।
हस्तशिल्प उत्पादों का होगा विक्रय
अमृता हाट में विभागीय महिला स्वयं सहायता समूहों व राजविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों एकल एवं आर्टिजन महिला द्वारा निर्मित हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद जैसे लाख की चूड़िया, मोजड़ी, पेपरमेशी, आर्टिफिशियल फ्लोवर्स, टोराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, वस्त्र उत्पाद जैसे कशीदाकारी, चिकन जरी, पेचवर्क, कांच जड़ाई, वुडन क्राफ्ट, मार्वल की कलात्मक वस्तुएं आदि के हस्त निर्मित उत्पाद, बंधेज, लहरियां, मोतड़ा, कोटाडोरियां की साड़िया, सलवार शूट, रोहट एवं सालावास की दरियां, बाड़मेर की अजरख प्रिन्ट चद्दरें, गुजराती सामान, देवी-देवताओं की पोशाकें, रेडिमेड कपड़े, सोजत की मेहन्दी, खाद्य उत्पादों में अथाना की मिर्ची का अचार, मुरब्बा, मसालें, पापड़ मगोड़ी, सूखी सब्जियां आदि उपलब्ध रहेंगे।
समस्त उत्पाद विभिन्न वेरायटी व पर्याप्त मात्रा में उचित मूल्य पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
फूड कोर्ट में मारवाड़ का जायका
मेले में फूड कोर्ट की सुविधा रहेगी जिसमें इडली डोसा, पानी-पुड़ी, चाट-मसाला, पाव-भाजी, चाउमीन, डाबेली, दाल के पकौड़े, जूस, आईसक्रीम, व अन्य चटपटे खाद्य पदार्थ उपलब्ध होगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मिलेगी मारवाड़ी संस्कृति की झलक
हाट में विभिन्न प्रतियोगिताएं, व्याख्यान,सांस्कृतिक कार्यक्रम,संगोष्ठी का आयोजन होगा। महिलाओं की विशेष रूचि के अनुरूप मेहन्दी लगवाने की व्यवस्था भी होगी।
मेले परिसर में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये दिवसवार विभिन्न प्रतियोगिताएं विद्यालयों के माध्यम से आयोजित करवाई जायेगी। स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे।
