जोधपुर निगम दक्षिण एंपावर्ड कमिटीकी बैठक*

राज्य सरकार के निर्देश पर गठित नगर निगम दक्षिण एंपावर्ड कमेटी की बैठक शनिवार को महापौर दक्षिण वनीता सेठ की अध्यक्षता में आयोजित की गई और बैठक में भू-उपयोग परिवर्तन के 157 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया। आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि महापौर दक्षिण वनीता सेठ की अध्यक्षता में उपयोग परिवर्तन के निस्तारण के लिए एम्पावर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमेटी में लगभग 171 प्रकरणों को रखा गया । सभी प्रकरणों में कमेटी के सभी सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की और 157 प्रकरणों को निस्तारित करने का निर्णय हुआ, वही 14 प्रकरणों को पुनः परीक्षण करते हुए अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपायुक्त राकेश शर्मा, उपायुक्त आकांक्षा बेरवा, उपायुक्त चंपालाल जीनगर, विधि अधिकारी सतीश चंद्र मेघवाल , एएओ कन्हैया लाल सुखवानी , एएक्सएन सुधीर माथुर, डीटीपी गौतम माथुर, एटीपी इंद्रजीत , कार्यालय अधीक्षक सुबोध शंकर व्यास, संबंधित शाखा लिपिक सुमनेश पुरोहित, साबिर हुसैन मौजूद थे।
