जोधपुर मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र व उत्तर नगर निगम महापौर के वार्ड के नजदीक क्षेत्र मे

संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी
रामसागर चौराहे से किर्ति नगर एस बी आई बैंक तक आये दिन होते हे हादसे, रोड पर ईतने बडे बडे खड़े अभी छं महीने हुए रोड बनाए हुए, रोड मै खडे है या खडे मे रोड ,आये दिन दो पहिया वाहन से गिरकर जख्मी होते हे ,किसकी लापरवाही नगर-निगम कि या ठेकेदार कि जिसने घटिया सामग्री डालकर सरकार को लाखों-रूपये का चुना लगाया एक तरफ रोड पर खड़े दूसरी तरफ पुलिस के नाक के निचे पुलिस चौकी के पास मिस्त्री ने पुरे फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा हे ,कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हे कोन होगा जिम्मेदार