जोधपुर सीपी जोशी को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की ख़ुशी मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उत्सव मनाया व जालौरी गेट चौराहे पर पटाखे फोड़े व मिठाई बांटी

संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी
ब्राह्मण समाज के गौरव व विप्र बंधु सांसद चितौड़गढ़ “सीपी जोशी” जी को भाजपा प्रदेश-अध्यक्ष बनाये जाने पर पूरे ब्राह्मण समाज मे खुशी व हर्ष है। इसी को लेकर आज शाम को जालोरी गेट चौराहा पर मिठाई व आतिशबाजी की गई गुरुवार को सांय 7 बजे-जालोरी गेट चौराहे पर भव्य आतिशबाजी व मिठाई का कार्यक्रम रखा है।
समस्त ब्राह्मण समाज-विप्र सेना