जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करवड़ में निःशुल्क होम्योपैथी शिविर आयोजित

जोधपुर, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के घटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, जोधपुर के विशेषज्ञ शिक्षक चिकित्सकों की टीमों द्वारा गुरुवार को शहीद श्री लाल सिंह खीची राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम करवड़, जोधपुर में प्राचार्य श्री सम्पत लाल के सहयोग से निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में होम्योपैथी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. वृषाली बारब्दे के निर्देशानुसार होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. आभा अग्रवाल (सह-आचार्य), डॉ. मनाली त्यागी (सहायक आचार्य), नर्सिंग कर्मचारी नूर इस्लाम एवं सहायक बेबी कंवर ने सफलपूर्ण शिविर आयोजित करने में योगदान दिया जिसके फलस्वरूप कुल 94 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया । विद्यार्थी मुख्यतः बुखार, खासी, जुखाम, आँखों में दर्द एवं लालिमा, सरदर्द, चर्म रोग, रक्त एवं कैलशियम की कमी से ग्रसित मिले। अतः विद्यार्थियों को उक्त विमारियों व मौसमी बिमारियों से बचाव और पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गयी।
5 मई को वर्ल्ड हेंड हाईजीन के तहत डॉ. आभा अग्रवाल द्वारा हाथ धोने के तरीके व आवश्यक जानकारी की जागरूकता प्रदान की। विद्यार्थियों को जानकारी दी कि वे अपनी दिनचर्या में स्वच्छता का अधिकाधिक पालन करें। स्वच्छ आदतों को अपनायें खुले में शोच न करें, शोच के बाद व खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोयें, फल व सब्जी धोकर एवं पूर्णतया पकाकर ही खायें, नाखून साफ व कटे हुए रखें।
