#jhasi #पीड़ित महिला ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह एवं जिलाधिकारी से की शिकायत

0

गुरसराय (झांसी) – एक तरफ देश की संसद महिलाओं के अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए कानून बना रही है दूसरी तरफ आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के साथ किस प्रकार से खुलेआम अत्याचार हो रहे हैं यह अपने आप में एक बहुत ही शर्मिंदगी की बात है आज भी जुम्मेवार लोगों को इस और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।प्रार्थी शिवी साहू पत्नी जितेंद्र साहू निवासी ग्राम बंका पहाड़ी थाना गुरसराय ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को लिखित शिकायत देकर एवं जिलाधिकारी महोदय झांसी को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि 12.9.2023 को शायकाल लगभग 6:00 बजे पड़ोस में रहने वाले हरदास पुत्र हरनारायण व उमेश साहू पुत्र घनाराम आदि से खेत में जानवरों को लेकर कहासुनी हो गई थी।जिस पर उमेश अपने पारिवारिक लोगों के उकसाने पर आक्रोशित होकर प्रार्थिया के घर में घुसकर प्रार्थिया से गाली गलौज व अभद्रता करते हुए प्रार्थिया को बुरी नियत से पकड़ लिया एवं प्रार्थियों के सीने पर हाथ लगाते हुए घर के बाहर खींचकर प्रार्थिया को जमीन पर पटककर अपने घर की महिलाओं सरोज पत्नी घनाराम,खुशबू पत्नी उमेश,मेवा देवी पत्नी हरिश्चंद्र आदि सब लोगों ने मिलकर प्रार्थिया की जमकर मारपीट की एवं उमेश ने उक्त घटना का वीडियो बनवाया। उक्त घटना के प्रार्थिया के पति जितेंद्र साहू व सास मीरा देवी पत्नी रामकुमार मौजूद थी। उक्त घटना के तुरंत बाद प्रार्थिया ने 112 डायल किया व थाना गुरसराय जाकर पूरी घटना बताई जिस पर थाना गुरसराय पुलिस ने साधारण धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली। दिनांक 21.9.2023 को आरोपी उमेश साहू द्वारा उक्त घटना का वीडियो वायरल कर दिया जिससे प्रार्थिया को सामाजिक अपमान एवं मानसिक आघात पहुंचा। उमेश साहू लगातार प्रार्थिया को उपरोक्त प्रकार से अपमानित करते हुए एवं जबरन दुष्कर्म/बलात्कार आदि करने की धमकी दे रहा है प्रार्थी ने जिलाधिकारी महोदय से शिकायत करके लगातार अत्याचार के खिलाफ उक्त आरोपी पर समुचित कानूनी धाराओं में केस दर्ज करने एवं ठोस कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। गरौठा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed