#jharkhand #चंद्रपुर में बेरमो विधायक की उपस्थिति में डीवीसी अधिकारियों के साथ हुई बैठक

0

झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो के चन्द्रपुरा डीभीसी निदेशक बंगला में बेरमो विधायक अनुप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, चन्द्रपुरा बीडीओ रेणु बाला अंचल अधिकारी संदीप कुमार मधेसिया, डीभीसी के डीजीएम डी टीटी दास, भूसंपदा अधिकारी बादल महली की उपस्थिति में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिज पर आवास आवंटन में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने हेतु एक बैठक हुई । बैठक में डीभीसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुवे बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा की सेवानिर्वित कर्मचारियों को उसी आवास को लिज में आवंटित करने के बात कहते हुए कहा की खाली आवास तथा सेवानिर्वित कर्मचारियों की आवास किस आधार पर आवंटन की जा रही है और इतनी प्रतिशत किस नियम के तहत किराया में बढ़ोतरी की जा रही है जबकि क्वाटर की सीमा 30 साल तक होती और सभी क्वाटर बने 60 साल से अधिक हो गई है तथा डीभीसी में हमारा झारखंड सरकार का भी हिस्सेदारी है उसके बाद भी ना तो जिले के डीसी ना तो अनुमंडल पदाधिकारी और नही स्थानीय सीओ को सूचित किया गया है । इस नियम को तत्काल वापस लेने के लिए कहा गया और यदि सीटीपीएस/बीटीपीएस वरीय मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख । इसे वापस नहीं लेती है तो चक्का जाम आंदोलन करने की बात कही गई जिसको लेकर तत्काल
बैठक में प्रखंड प्रमुख चांदनी प्रविण, जिला परिषद नीतू सिंह ,मुखिया समेत गण्यमान्य सदस्यों के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *