जारंगडिह में अज्ञात वाहन के धक्के से ड्यूटी से लौट रहे झारखंड होमगार्ड जवान की मौके पर मौत

बोकारो जिला अंतर्गत फुसरो गोमिया मुख्य मार्ग में जारंगडिह स्थित केबी कॉलेज बेरमो के समीप गुरुवार की सुबह जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन के धक्के से झारखंड रक्षा वाहिनी के नाइट शिफ्ट ड्यूटी कर लौट रहे विनय राय का घटनास्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना पाकर झारखंड रक्षा वाहिनी के पुरुष व महिला सुरक्षा कर्मी स्थानीय बोकारो थर्मल थाना के पुलिस बल स्थानीय लोग पहुंचे जहां सूचना देने पर परिजन पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे वही घंटों इंतजार करने के बाद भी सकारात्मक पहल नहीं होता देख परिजनों ने शव को मुख्य मार्ग पर रख रोड जाम कर दिया और नौकरी व मुआवजे की मांग करने लगे समाचार लिखे जाने तक सकारात्मक पहल नहीं होने से शव रोड पर रख मांगों पर परिजन अडे रहे