झांसी कई वर्ष पुराना शिवजी महाराज बुडेरा घाट गुप्तेश्वर हनुमान प्राचीन मंदिर पर कब्ज़ा
झांसी तहसील मोठ अंतर्गत कस्बा समथर मैं एक सनसनी मामला सामने आया जानकारी के अनुसार कई वर्ष पुराना शिवजी महाराज बुडेरा घाट गुप्तेश्वर हनुमान प्राचीन मंदिर समथर जिस के मुख्य पुजारी उमानंद महाराज ने जानकारी देते हुए बताया समथर निवासी कुछ दबंग लोग फर्जी दस्तावेज बनाकर कई वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर की संपत्ति को कब्जा कर हड़पने की कोशिश कर रहे हैं वही मंदिर के पुजारी ने बताया लगभग 100 बीघा जमीन मंदिर की जो समथर के दबंग व्यक्ति द्वारा कई वर्ष पुराने मंदिर की उपजाऊ जमीन कब्जा किए हुए हैं जबकि पुजारी के द्वारा जमीन को अपने कब्जे में लेने को प्रयास किया तो दबंग लोग द्वारा पुजारी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है वहीं पर दबंग लोगों द्वारा एक फर्जी वसीयत बनाकर मंदिर की जमीन को अपने नाम कराने का प्रयास किया जो मामला तहसीलदार मोठ द्वारा दबंग व्यक्ति की फर्जी वसीयत को खारिज कर दिया गया था इसके बाद भी दबंग लोग द्वारा लगातार पुजारी का उत्पीड़न किया जा रहा है वहीं पर पुजारी ने बताया दबंग लोगों द्वारा मेरी हत्या कभी भी हो सकती है जबकि शासन की मंशा है मंदिर की संपत्ति को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाए अब देखना यह है पीड़ित पुजारी के साथ शासन प्रशासन क्या न्याय करता है जबकि पुजारी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है एवं कई वर्ष पुराने मंदिर की बिजली एवं पानी के बोर को दबंग व्यक्तियों द्वारा
तोड़फोड़ कर दिया गया है एवं मंदिर के संपत्ति को दबंग व्यक्तियों द्वारा हड़पने का प्रयास किया जा रहा है