#झासी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बामौर में छेच नदी का निरीक्षण

0

गरौठा झासी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को ग्राम नागर, ब्लॉक बामौर में छेच नदी का निरीक्षण करके विधिवत पूजा अर्चना करके हरी झंडी दिखाई जिसमे तालाबो के पुनरूद्धार के संबंध में तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला​धिकारी झाँसी , एसएसपी झाँसी ने छेच नदी के तट पर पौधरोपण किया । जिला​धिकारी ने गॉवो में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से नदी के पुनरूद्धार में श्रमदान/ जनसहयोग करने की अपील की। तथा ग्राम से संबंधित उनकी अन्य समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला​धिकारी झाँसी ने कहा है​ कि तहसील के गॉवो मे पुराने तालाबो के जीर्णोधार , साैदर्यीकरण के लिए संबं​धित तहसील कार्यालय मे सूचित करे। ​जिससे उपजिला​धिकारी द्वारा जिला​धिकारी कार्यालय मे सूचित किया जा सके । इस मौके पर जिला​धिकारी ने ग्रामीणो से कहा है कि किसी भी गाॅव के किसान को अपने खेत मे तालाब खुदवाना है तो खेत की नकल खतौनी तहसील कार्यालय मे जमा कराए जिससे उसे शासन का कुछ लाभ मिल सके । जिला​धिकारी ने कहा है ​कि ब्लॉक बमौर , गुरसराय के छेच नदी के अंतर्गत आने वाले 22 गॉवो के प्रधान छेच नदी के सौदर्यीकरण के संबंध मे बैठक कर तहसील मुख्यालय को सूचित करे । जिसके उपरांत छेच नदी का सौदर्यीकरण की प्रक्रिया आगे बढाई जा सके। इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान के अध्यक्ष श्यामविहारी गुप्ता , जिलापंचायत सदस्य प्रतिनि​धि शत्रुघ्न सिह परिहार , अवधेश परिहार , जगराम सिह , शैलेंद्र यादव , रामकुमार सिह , नागर प्रधान अनुज कुमार द्विवेदी , वीरपुरा प्रधान नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, ककरबई प्रधान राजेंद्र तिवारी , लखावती प्रधान प्रतिनि​धि राजू यादव प्रधान दुरखूरू राजेंद्र अहिरवार श्यामाकांत तिवा
री के अलावा तहसीलदार बंदना कुशवाहा खंड विकास अधिकारी बामोर गणेश कुमार वर्मा सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।
गरौठा झासी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को ग्राम नागर, ब्लॉक बामौर में छेच नदी का निरीक्षण करके विधिवत पूजा अर्चना करके हरी झंडी दिखाई जिसमे तालाबो के पुनरूद्धार के संबंध में तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला​धिकारी झाँसी , एसएसपी झाँसी ने छेच नदी के तट पर पौधरोपण किया । जिला​धिकारी ने गॉवो में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से नदी के पुनरूद्धार में श्रमदान/ जनसहयोग करने की अपील की। तथा ग्राम से संबंधित उनकी अन्य समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला​धिकारी झाँसी ने कहा है​ कि तहसील के गॉवो मे पुराने तालाबो के जीर्णोधार , साैदर्यीकरण के लिए संबं​धित तहसील कार्यालय मे सूचित करे। ​जिससे उपजिला​धिकारी द्वारा जिला​धिकारी कार्यालय मे सूचित किया जा सके । इस मौके पर जिला​धिकारी ने ग्रामीणो से कहा है कि किसी भी गाॅव के किसान को अपने खेत मे तालाब खुदवाना है तो खेत की नकल खतौनी तहसील कार्यालय मे जमा कराए जिससे उसे शासन का कुछ लाभ मिल सके । जिला​धिकारी ने कहा है ​कि ब्लॉक बमौर , गुरसराय के छेच नदी के अंतर्गत आने वाले 22 गॉवो के प्रधान छेच नदी के सौदर्यीकरण के संबंध मे बैठक कर तहसील मुख्यालय को सूचित करे । जिसके उपरांत छेच नदी का सौदर्यीकरण की प्रक्रिया आगे बढाई जा सके। इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान के अध्यक्ष श्यामविहारी गुप्ता , जिलापंचायत सदस्य प्रतिनि​धि शत्रुघ्न सिह परिहार , अवधेश परिहार , जगराम सिह , शैलेंद्र यादव , रामकुमार सिह , नागर प्रधान अनुज कुमार द्विवेदी , वीरपुरा प्रधान नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, ककरबई प्रधान राजेंद्र तिवारी , लखावती प्रधान प्रतिनि​धि राजू यादव प्रधान दुरखूरू राजेंद्र अहिरवार श्यामाकांत तिवारी के अलावा तहसीलदार बंदना कुशवाहा खंड विकास अधिकारी बामोर गणेश कुमार वर्मा सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *