झांसी चोरी हुए 360 मोबाइल फोन बरामद
जीआरपी झांसी अनुभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर, गठित टीमों द्वारा सर्विलांस की मदद से गुम /चोरी हुए 360 मोबाइल फोन बरामद l (अनुमानित कीमत 54 लाख रुपये )
पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी मो0 मुश्ताक के निर्देशन में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर गुम/चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सर्विलांस एवं थानों से संयुक्त टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से गुम/ चोरी हुए मोबाइल फोनों को बरामद किया गया।