पूर्व सूबेदार के घर से 50 लाख के आभूषण चोरी आभूषणों से भरा लाॅकर साथ ले गए
महोबा में बीती पूर्व सैनिक के बंद पढ़े मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है आभूषणों से भरे लाकर को चोर लेकर फरार हो गए हैं लाकर में लगभग 50 लाख रुपए कीमत के जेवर रखे बताई जाती हैं चोरी की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ,सीओ सहित कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है जो पड़ोसियों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है ।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरंग नगर बार्ड डीएम आवास के पीछे का है बताया जाता है कि सेना के भूतपूर्व सूबेदार अखिलेश त्रिपाठी का आवास है पड़ोस में ही रहने बाला उनका भाई विमल चंद्र त्रिपाठी बताते हैं कि 11 जनवरी को उनकी भाभी अनुसूया त्रिपाठी की तबीयत खराब होने पर मेरे भाई और परिजन इलाज के लिए दिल्ली गए हुए हैं तभी से मकान बंद पड़ा है बंद मकान का फायदा उठाकर चोरों ने इत्मीनान से चोरी की वारदात को अजान दिया मेरी फोन पर भतीजे से बात हुई है जिसने बताया कि घर पर लगभग 50 लाख के जेबर रखे थे ।मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक टीम जहां जांच में जुटी हुई है वही पुलिस मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित आसपास के घरों में लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी है घटनास्थल का पुलिस द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है वारदात से पूरे मोहल्ले के लोग डरे हुए हैं ।अपर पुलिस अधीक्षक कहना है शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी खुलासा किया जायगा ।
बाइट आर. के. गौतम अपर पुलिस अधीक्षक, महोबा
बाइट विमल चन्द्र त्रिपाठी [पीड़ित के भाई]