विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए कुक्षी नगर में जयस युवाओं की बैठक संपन्न हुई

धार /कुक्षी – विश्व आदिवासी दिवस को मनाने के लिए जयस युवाओं की बैठक कुक्षी मिर्ची मंडी में संपन्न हुई जिसमें 8 अगस्त मंगलवार को तहसील स्तर पर बड़ी धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस को मनाया जाएगा
8 अगस्त को तहसील के समस्त ग्रामवासी व कुक्षी नगर के आदिवासी समाज सुबह 11 बजे मिर्ची मंडी प्रांगण से रैली के रूप में सभी वरिष्ठ और युवा और युवतियां रैली में पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होंगे रैली मिर्ची मंडी से सुतार मोहल्ला कचहरी चौक पड़ाव विजय स्तंभ चौराहा बस स्टैंड होते हुए पुनः मिर्ची मंडी प्रांगण में जाएगी
जिसमें आदिवासी समाज के बीच अपनी संस्कृति वेशभूषा शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी कुपोषण पलायन पांचवीं अनुसूची पेसा एक्ट कानून वन अधिकार कानून 2006 प्रकृति के संरक्षण व अन्य मुद्दों पर चर्चा रहेगी
वही तहसील के अनेक गांवों में विश्व आदिवासी दिवस के दिन पौधारोपण रहेगा प्रकृति सुरक्षित तो हम सुरक्षित बैठक में उपस्थित जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा विश्व आदिवासी दिवस की कमेटी के सदस्य शिवराम कनेश अश्विन सोलंकी रवि एसके कमल बामनिया तूफान निंगवाल सौरभ पटेल कमल मंडलोई चेतन पटेल सूरज जामोद अनिल मंडलोई पवन अनारे पवन बघेल चिंटू चौहान रवि सोलंकी रितेश मंडलोई ईसराम अनारे अविनाश चौहान व जयस साथी उपस्थित थे