जन भागीदारी अध्यक्ष ने अनियमिताएं की शिकायत जांच दल ने खंगाले रिकार्ड

मंगलवार को अतिरिक्त संचालक सागर के आदेश पर एक जांच टीम राहतगढ़ के शासकीय कालेज पहुची ,,जहा पर टीम ने कॉलेज के विभिन पहलुओं की जांच की,,दरअसल यह जांच टीम कालेज के जनभागीदारी अध्यक्ष की शिकायत पर मंगलवार को यहाँ पहुची है,,जनभागीदारी अध्यक्ष कौशल किशोर कान्हुआ ने अपने कॉलेज में हो रहे भ्रष्टचार की शिकायत की थी,, शिकायत 17 बिंदुओं पर आधारित है जिसमे कालेज में व्यवस्थाओं से लेकर आर्थिक अनिमित्ताये भी शामिल है,,कालेज पहुचे दो दलीय जांच दल ने शिकायत की बिंदुवार जानकारी ली, रजिस्टर चेक किये, कैशबुक चेक की,,संस्था का फर्नीचर अलमारियां फिजिस्क लेब, कैमिस्ट्री लैब, आदि कई बिंदुओं को वरिकी से देखा, जांच में हैरानी करने बाली बात फर्नीचर के मरम्मत बिल में देखने मे आई जिसमे 95500 रूपये में 560 नग कुर्सियों और टेबिलों की मरम्मत का पेमेंट किया गया है,,वही 48 गोदरेज की अलमारियों की मरम्मत डेंटिंग पेंडिंग 3 लाख रुपये में कराई गई है,,आदि ऐसे कुल 17 बिंदु है जिनको लेकर जांच की गई है,,साथ ही जांच टीम के अधिकारियो ने बताया कि,प्राइमरी तौर पर आर्थिक अनिमित्ताये सामने आई है वही स्टॉप के स्टूडेंटो छात्र-छात्राओं से सही समन्वय न होने की बात सामने आई कमी पाई गई है बाकी साक्ष्यों के अवलोकन करने पर सच सामने आएगा,,वही जनभागीदारी के अध्यक्ष कमल किशोर कनहुआ आर्थिक अनिमित्ताये पर कहा कि कुर्सी टेबिल और आलमारियों की मरम्मत के नाम पर इतना पैसा लगा दिया गया जितने में नया फर्नीचर आ सकता था कुछ दिनों पहले ही अच्छी खासी राशि का उपयोग कर सीसीटीवी कैमरे सही कराए गए थे वह कैमरे आज बंद पाए गए जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे भी कॉलेज में देखे गए जहां राशि का उपयोग होना था वहां राशि का उपयोग नहीं किया गया बिल्डिंग कई जगह से बारिश में रिस रही है छप्पर कई जगह से गिर रहा है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन बार-बार कहने के बाद भी इस ओर प्राचार्य का ध्यान कभी नहीं गया ।