जयपुर के भीड़ ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला
जयपुर के भीड़ ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला:बाइक एक्सीडेंट के बाद झगड़ा, लोगों ने सरिये-रॉड से हमला किया; 9 गिरफ्तार………..जयपुर के भीड़भाड़े वाले इलाके में एक युवक की हत्या से दहशत फैल गई है। बाइक की टक्कर के बाद विवाद शुरू हुआ था। इस दौरान झगड़ा कर रहा एक युवक रोकने आए लोगों से गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद लोगों ने सरिये-डंडे से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया था।
हालांकि, पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उधर, पुलिस ने गुस्साए लोगों से समझाइश कर जाम भी खुलवा दिया। इस केस में पुलिस ने करीब एक 10 से ज्यादा लोगों को राउंडअप भी किया है।