जैन ने राहत शिविरों पर उठाए सवाल*
*संभाग हेड धीरेन्द्र भाटीभाजपा युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष गौरव जैन ने कहा राज्य सरकार राहत कैंप की आड़ में जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, एक और राज्य कर्मचारी अपनी माँगो को लेकर घरने पर बैठे है,दूसरी और राज्य का युवा बेरोज़गारी की मार झेल रहा है,तो फिर इन कैंपो की योजना क्या सोच समझ कर बनाई गयी है, जैन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा की राज्य सरकार चार साल तो कुंभकर्ण की नींद सो रही थी, लेकिन चुनावी वर्ष को देखते हुए चुनाव से कुछ महीने पहले जनता को कैम्प के माध्यम से गुमराह करने का काम कर रही है, गहलोत सरकार ने चार साल तक किसान एवं युवाओं के साथ धोखा और छलावा किया है, जनता भली भाती जानती है और जनता इसका जवाब 2023 विधानसभा चुनाव में ज़रूर देगी, और इस नाकारा निकम्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेकने का काम करेगी, कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे