जबलपुर – इंदौर ए/सी स्लीपर बस भैंस से टकराकर नाले में गिर गई

दमोह तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत 27 मील के पास रविवार देर रात जबलपुर – इंदौर ए/सी स्लीपर बस भैंस से टकराकर नाले में गिर गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बस क्रमांक MP-30 P 0259 जबलपुर से इंदौर जा रही थी जो तेंदूखेड़ा के आगे 27 मील के पास एक भैंस से टकराकर नाले में गिर गई भैंस जीवित हैऔर यात्री भी सुरक्षित है पर भैंस पैरों में चोट लगने से वह चल नहीं सकती। ऐसे में प्रदेश सरकार की जानवरों को ले जाने वाली एंबुलेंस सेवा फेल नजर आ रही है।एक्सीडेंट्स के 12 घन्टे बाद नहीं पहुँची एंबुलेंस यात्रियों को कोई चोट आने की खबर नही है सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है
अरविन्द पाठक दमोह