चंद्रयान-3 के बाद इसरो अगले मिशन के लिए तैयार

Chandrayaan-3 के जरिए ISRO चांद को तो फतह कर चुका है. लेकिन चांद पर ये जीत उसकी सिर्फ शुरुआत है. इसके बाद कई बड़े मिशन इसरो की लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें से कुछ का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में भी किया. इसरो की इस उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आदित्य-एल1, गगनयान के साथ-साथ शुक्र पर जाने की बात कही थी. आइए आपको बताते हैं कि आने वाले समय में इसरो के कौन-कौन से मिशन सामने आ सकते हैं.पहले बाद Aditya-L1 की क्योंकि चांद से दोस्ती के बाद अब इसरो ‘सूर्य नमस्कार’ की तैयारी कर रहा है. आदित्य-एल1 के जरिए इसरो सूर्य की स्टडी की तैयारी कर रहा है. सितंबर 2015 में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. 2015 में इसरो ने एस्ट्रोसैट लॉन्च किया था और आदित्य एल-1 भारत का दूसरा एस्ट्रोनॉमी मिशन होगा. आदित्य एल-1 को पीएसएलवी रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा और यह चंद्रयान मिशन की तरह ही होगा. इस मिशन में सात पेलोड होंगे. इस मिशन के जरिए सूर्य की गतिविधियों को समझने में ज्यादा आसानी रहेगी