70 हजार करोड़ का IPL…कमाई 130 करोड़

0

हर साल IPL का बिगुल बजने का इंतजार भारत की लगभग आधी आबादी कर रही होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी इसी बेकरारी ने IPL की कमाई में 12 गुना इजाफा किया है।

कमाई किस तरह बढ़ी, इसे यूं समझिए। IPL के मैच टेलीकास्ट के राइट्स की डील 5 साल से 10 साल के लिए होती है। मगर इसे औसत सालाना कमाई में बांटें तो 2008 में IPL ने मीडिया राइट्स बेचकर 820 करोड़ रुपए कमाए थे। 2023 में ये कमाई बढ़कर 9978 करोड़ रुपए हो चुकी है।

IPL के पैदा होने से पहले ही बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का खिताब पा चुका था। मगर अब बीसीसीआई के लिए IPL सबसे कमाऊ पूत साबित हुआ है।

2006-07 में बीसीसीआई की कमाई 651.81 करोड़ रुपए थी…और 2021-22 में बोर्ड की कुल कमाई 4360 करोड़ हो गई। इसमें अकेले IPL का योगदान ही करीब 2200 करोड़ रुपए था।

2019 में IPL की ब्रांड वैल्यू 47500 करोड़ रुपए थी, मगर ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में IPL की ब्रांड वैल्यू बढ़कर करीब 70 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।

एक मैच से कमाई के मामले में IPL अब सिर्फ अमेरिका के NFL से ही पीछे है। एक मैच से व्यूअरशिप, स्पॉन्सरशिप, लाइसेसिंग और टिकट सेल को मिलाकर IPL करीब 130 करोड़ रुपए कमाता है। हालांकि प्लेयर्स पर खर्च के मामले में IPL बाकी स्पोर्टिंग लीग्स से अभी काफी पीछे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *