बहुचर्चित डबल मनी मामले में निवेशकों ने किया जनसभा का आयोजन

बालाघाट जिले में लांजी किरनापुर क्षेत्र में बहुचर्चित डबल मनी के नाम से चल रहा करोवर जो कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र राज्य से निवेशकों का पैसा लग हुआ है जिसमे मजदूर किसान अधिकारी नेता मंत्री से संत्री तक का पैसा जमा किया लेकिन आज वर्तमान समय में जमा करता जेल में बंद है निवेशक अपनी राशि का इंतजार कर रहे हैं इस संबंध में आज सुनील शर्मा रामकिशोर शर्मा के नेल्हव में लांजी सुभाष चौक में आमसभा का आयोजन किया गया इस सभा को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि प्रशासन से हम अपील करते हैं जमा करता को वापस कर इनको मोहलत देकर निवेदको को राशि वापस किया जावे इस कार्यक्रम निवेदक भारी संख्या में उपस्थित रहे।