डबल मनी का लालच देकर लाखो रुपए का मामला निवोशको ने पुलिस अधीक्षक से कि गई शिकायत

बालाघाट जिले के लांजी किरनापुर में बहु चर्चित डबल मनी का मामला ऐजेंट युवराज पंचाले ग्राम पिपलगाँव खुर्द तहसील किरनापुर थाना लांजी का निवासी है जो कि वर्ष 2022 में अनेक निवेशको से राशी नगद लेकर निवेशक को अपने नाम का चेक दिया गया जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि राशी दुगनी करने का प्रलोभन दिया गया जिससे हम लोग युवराज पंचाले को नगदी राशी के एवज में चेक दिया गया हमारे द्वारा बार बार बोलने पर भी जमा राशि नहीं दी जा रही है तब हम लोगों ने शिकायत पुलिस अधीक्षक बालाघाट को लिखित शिकायत कि गई है जिसमें रमेश कुमार बगोली गुनेश बाहे नेवरवाही मीराबाई दांदरे पौसेरा होलेश पंचाले पिपलगाँव खुर्द इनके द्वारा राशी लगभग 10 लाख रुपए निवेशको को वापस किया जाना है आगे देखना होगा कि डबल मनी मामले ऐजेंट के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी