अशोकनगर के मुंगावली विकासखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

0

मुंगावली ( अशोकनगर) मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट अशोकनगर के मुंगावली विकासखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग एवं ध्यान का आयोजन किया गया म. प्र जन अभियान परिषद विकासखंड मुंगावली जिला अशोकनगर में 21‌जून विश्व योग दिवस पर शासकीय कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगावली में योग दिवस के अवसर पर SDM श्री रवि मालवीय जी ने सभी को योग के बारे समझया औ जीबीर जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया एवं नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति मुंगावली से श्री कृष्णकांत तिवारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को ध्यान की विशेषता बातते हुए ध्यान कराया CEO श्री जितेन्द्र जैन आरोग्य रहने के गुणों से अवगत कराया BEO श्री नरेन्द्र बैस जी द्वारा योग दिवस के कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया योग दिवस कार्यक्रम में CMO श्री विनोद उननीतान ,विकास खंड समन्वयक सुखवती वर्मा खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग, एवं म प्र जन अभियान परिषद की नगर विकास समितियां उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *