उत्तर प्रदेश एटा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत की पहचान विधायक संजीव दिवाकर bhupendra singh June 21, 2023 0 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की पहचान विधायक दिवाकरभारतीय सभ्यता का प्रतीक है योग दूर होते हैं लोग. एसडीएमजलेसरश्रीनिवास सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित योग दिवस में विधायक संजीव दिवाकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत की सभ्यता की पहचान है हम सभी भारतीयों को रोगों से मुक्ति पाने के लिए अपनी पुरानी योग पद्धति को अपनाना होगइसी क्रम में श्रीजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एसडीएम राम नयन ने कहा कि योग भारतीय सभ्यता का प्रतीक है और इसके नियमित करने से हमें रोगों से मुक्ति मिलती है वही अपने घर को अतिरिक्त खर्चों से बचाया जा सकता है मौजूदा समय में प्रत्येक भारतीय परिवार को सर्वाधिक खर्च बीमारियों और दवाइयों पर करना पड़ रहा है जब भारत रोग मुक्त होगा तो वह श्रम अधिक कर सकेगा श्रम अधिक करेगा तो भारत प्रगति के पथ पर बढ़ेगायोग शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शारीरिक प्रमुख दान सहाय एवं वीरेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित स्वयंसेवकों को योग कराएइस दौरान जिला सह कार्यवाह निर्मल कुमार अग्रवाल नगर कार्यवाह अटल बिहारी वार्ष्णेय विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक जेपी सिंह सर्राफा कारोबारी विजय कुमार गर्ग रमन कुमार वार्ष्णेय सुरेंद्र कुमार वर्मा अब्दुल सलाम खान प्रिय नारायण वार्ष्णेय प्रदीप कुमार मिश्रा राजेंद्र पाल सिंह कपिल गुप्ता नमन कुमार वार्ष्णेय योगेश कुमार दिवाकर जय पाल सिंह कुशवाहा दिनेश चंद्र बंसल आकाश गुप्ता विवेक कुमार मनोज कुमार आदि मौजूद थेइसी क्रम में तहसील मुख्यालय सरस्वती विद्या मंदिर विकास खंड कार्यालय नगर पालिका परिषद आदि स्थानों पर भी योग दिवस पर योग का प्रशिक्षण दिया गया Post Views: 141 Tags: एटा Continue Reading Previous एटा जलेसर नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में18 करोड़ रुपए स्वीकृतNext एटा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन एटा में हुआ योगाभ्यास More Stories उत्तर प्रदेश hamirpur जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील राठ में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न Chanakya Media Network August 18, 2024 0 देश उत्तर प्रदेश hamirpur काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर सरीला रेंज के इंन्दरपुरा गांव में शहीद स्मृति वाटिका की हुई स्थापना Chanakya Media Network August 10, 2024 0 देश उत्तर प्रदेश hamirpur छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सामान्य उद्यमिता विकास का हुआ समापन Chanakya Media Network August 8, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.