स्वामी दयानंद की जयंती पर जोधपुर में होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

स्वामी दयानंद की जयंती पर जोधपुर में होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
सार्वदेशिक सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश की अध्यक्षता में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के पदाधिकारियों की हुई बैठक
देश के अलावा दक्षिण अफ्रिका, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जर्मनी सहित अन्य देशों से आएंगे आर्य सन्यासी।
जोधपुर।
आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के अंतरंग सदस्यों की बैठक रविवार को उम्मेद चौक स्थित आर्य समाज फोर्ट स्थल पर हुई। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म की 200वीं जयंती व 31 मई को महर्षि के जोधपुर आगमन के 140 वर्ष पूर्ण होने पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जोधपुर में आयोजित करने का फैसला सर्वसम्मति से पास हुआ। 31 मई से 2 जून तक होने वाले इस समारोह में राजस्थान, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, उतराखंड के अलावा अमेरिका, दक्षिण अफ्रिका, आस्ट्रेलिया, जर्मनी सहित अन्य देशों से आर्य सन्यासी व विद्वान भाग लेंगे।

बैठक में जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, जालोर, शिवगंज, पाली, बालोतरा, बाड़मेर, सिरोही, जेसलमेर सहित अन्य शहरों से आए के आर्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के नेता स्वामी आर्यवेश ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार तथा प्रांतीय सरकारों से कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती के दो सो वें जन्मदिवस के कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम का हिस्सा बनाएं। राजस्थान में स्वामी दयानंद का कार्यक्षेत्र बहुत बड़ा रहा है। बड़ी बड़ी रियासतों के राजा उनके अनुयाई रहे। आर्य समाज द्वारा 200 विषयों पर लाखों की संख्या में ट्रैक्ट छापे जाएंगे। दो सो सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सामाजिक सौहार्द तथा सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने पर स्वामी दयानंद के विचारों की प्रासंगिकता पर मंथन होगा। दो सौ जिला स्तरीय, प्रांत स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर के युवा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। देश भर में अलग अलग स्थानों पर दो सो वेद प्रचार यात्राएं निकाली जाएंगी। 200 जीवनदानी कार्यकर्ता तैयार किए जायेंगे, जो ऋषि दयानंद के कार्यों को देश दुनिया में प्रचारित करेंगे। मिशन आर्यवृत के संयोजक व युवा सन्यासी स्वामी आदित्यवेश व आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रधान बिरजानंद एडवोकेट ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती के जोधपुर आगमन के 140 वर्ष पूर्ण होने पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजीतिक लोगों के अतिरिक्त, आर्य समाज के संन्यासी, विद्वान तथा कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस बैठक में आर्य वीर दल राजस्थान के महामंत्री जितेंद्र सिंह, जोधपुर के अध्यक्ष हरिसिंह आर्य, संचालक उम्मेद सिंह, आर्य समाज फोर्ट के प्रधान गणपत सिंह आर्य, भंवरलाल आर्य, जालोर के संरक्षक दलपत सिंह आर्य, शिवगंज हरदेव आर्य, गजेसिंह भाटी, पीएस शेखावत, शिवसोनी, मदनगोपाल आर्य, शिवदत्त आर्य, लक्षमण सिंह, आर्य वीरांगना दल की संचालक हिमांशी आर्य सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए पदाधिकारी मौजूद रहे।