बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के कटने वाले जीपीएफ़ पर 20 वर्षों से नहीं लगा अब तक ब्याज

ग़ाज़ीपुर
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के कटने वाले जीपीएफ़ पर 20 वर्षों से नहीं लगा अब तक ब्याज
करीब 3 अरब ₹31 करोड़ का नहीं लगा है ब्याज
ब्याज ना लगने से 31 मार्च 2024 के बाद रिटायर हो रहे शिक्षकों के भुगतान में आएंगे मुश्किलें
जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के करीब 15 सौ से अधिक शिक्षकों का कटता है जीपीएफ
कटा हुआ जीपीएफ ट्रेजरी के राजकोष में होता है जमा
2002 से 2023 तक कर्मचारियों के फंड का नहीं जुड़ा है अब तक ब्याज
ट्रेजरी विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा अधिकारी की लापरवाही आई सामने