प्रयागराज हत्याकांड के हत्यारों को तलाशने के लिए मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले हाईवे पर सघन चैकिंग
महोबा में खजुराहो को जोड़ने वाले हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान पुलिस चला रही है। प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर हत्या आरोपियों की तलाश के लिए यह अभियान चल रहा है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हाईवे में सख्ती बरतते हुए गैर जनपदों के वाहनों को रोककर चेकिंग की जा रही है। यही नहीं पुलिस हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर उनकी पहचान जानने की कोशिश कर रही है। महोबा जनपद के सभी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात बना हुआ है। खासकर मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती देखने को मिली है।
बता दें कि प्रयागराज में दिनदहाड़े बम और गोलीबारी से हत्याकांड का मामला सामने आया है। पूर्व बीएसपी विधायक राजूपाल हत्या कर गवाह उमेश पाल सहित एक सुरक्षाकर्मी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। ऐसे में प्रयागराज से जुड़े हुए करीबी जनपदों में चेकिंग के निर्देश हैं। हत्या आरोपियों की तलाश को लेकर महोबा में विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो को छोड़ने वाले हाईवे पर सघन चेकिंग पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर चल रही है। जनपद के सभी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। खासकर मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती दिखाई दे रही है। हर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर उनकी गहनता के साथ तलाशी ली जा रही है । मतलब साफ है कि डीजीपी के निर्देश पर प्रयागराज में हुए हत्याकांड के हत्यारों को तलाशने के लिए चल रहे अभियान के तहत पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि महोबा के लवकुश नगर तिराहे पर सीओ सिटी रामप्रवेश राय के नेतृत्व में पुलिस बल ने चेकिंग अभियान चलाया। मध्य प्रदेश के जोड़ने वाली सड़क पर निकलने वाले हर वाहन को रोका जा रहा है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी रामप्रवेश राय बताते हैं कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले हाईवे में चैकिंग लगाई गई है। पुलिस द्वारा वाहनों को चेक करने के आलावा बैठी सवारियों कर आधारकार्ड से पहचान भी की जा रही है।