शाजापुर किशोर कुमार कन्याल के द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में साफ सफाई के लिए प्रेरित किया

0

शाजापुर। हमारा शाजापुर स्वच्छ शाजापुर अभियान के तहत कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में घूमकर लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इसी कड़ी में बुधवार सुबह कलेक्टर कन्याल, नगरपालिका उपाध्यक्ष पंडित संतोष जोशी नपा अमले के साथ शहर के वार्ड क्रमांक 26 में पहुंचे और लोगो से कहा कि अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें और अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान वार्ड के लोगों ने बताया कि उनके वार्ड में समय पर सफाई नहीं होती है वही नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर फेल रहा है। मल जल योजना के तहत खोदी गई सड़कों की वजह से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने तुरंत ही नहीं नगर पालिका के जिम्मेदारों को सफाई कराने के निर्देश दिए। रिपोर्ट

शाजापुर हेड रमेश पुंवार चाणक्य न्यूज़ इंडिया शाजापुर।

https://youtu.be/DsiUgn70rQw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *