खातेगांव विकासखंड के स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य शासकीय कार्यालयों का किया निरीक्षण

कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही के दिये निर्देश कलेक्टर गुप्ता ने खातेगांव विकासखंड के स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य शासकीय कार्यालयों का किया निरीक्षण
कन्नौद | कलेक्टर ऋषव गुप्ता विकासखंड खातेगांव के ग्रामों के स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों और अन्य शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम खातेगांव प्रवीण प्रजापति, तहसीलदार मनीष जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम अकावल्या में स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गुप्ता ने निर्देश दिये की स्कूल में वाटर प्रूफिंग करें। ग्राम अकावल्या में टाइम पर स्कूल न आने पर गेस्ट शिक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और सुपरवाइजर को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। सुदूर सड़क अकावल्या का सीमांकन पेंडिंग होने पर तहसीलदार को सीमांकन के निर्देश दिये।
मीडिल स्कूल अकावल्या में पानी के मोटर की समस्या के निराकरण के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दिये। खुर्द से नेमावर पढ़ने जाने वाली छात्राओं को साइकिल नहीं मिलने पर बीईओ को कार्यवाही के निर्देश दिये ग्राम करोंदमाफी स्कूल का निरीक्षण किया स्कूल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूल में स्मार्ट टीवी होने
के बाद भी चालू नहीं है। जिस पर हेड मास्टर को नोटिस जारी करने के निर्देश स्कूल में शिक्षक रवि लोडवाल एक साल से अनुपस्थित होने पर बीआरसी को कार्यवाही के निदेश दिये। स्कूल की बाउंड्री नहीं होने पर बीआरसी को बाउंड्री वॉल के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने कुडला खुर्द
इन्हे दिए निर्देश :
घाट का निर्माण अधूरा होने पर सीईओ को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कुंडला खुर्द से नेमावर पढ़ने जाने वाली छात्राओं को साइकिल नहीं मिलने पर बीईओ को कार्यवाही के निर्देश दिये। तहसीलदार को बीपीएल आवेदन जांच करने के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिये। महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिये कि विभाग से संबंधी सभी वर्तमान में लंबित आवेदन के रजिस्टर पर नाम लिखकर संधारण करें। कलेक्टर गुप्ता ने गांव पीपलनेहेरीय में स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि स्कूल में बारिश में पानी भरता है। जिस पर कलेक्टर गुप्ता ने सीईओ जनपद का कार्यवाही कर समस्या का निराकरण के निर्देश दिये।
