महिला सम्मान योजना से अवगत कराया महिलाओं को एवं कार्यकर्ताओ सभी मिले

महिला सम्मान योजना एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम डिघौरा में श्री पटवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए नारी सम्मान योजना के तहत दिए जाएंगे, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, बिजली बिल सौ यूनिट माफ 200 यूनिट हाफ, किसान कर्जमाफी, पुरानी पेंशन योजना शुरू की जाएगी, किसानों की धान के दाम ₹2600/- तक ले जायेंगे, गेहूँ के दाम ₹3000/- तक ले जायेगी वही यह भी कहा कि कांग्रेस ग़रीब के साथ किसान के साथ गांव के साथ और युवाओं के साथ है आज बड़े बड़े शहर में आंदोलन चल रहे है परीक्षाओं में, भर्तियों में धांधली हो रही है इनके लिए भाजपा जिम्मेदार है इस लिए सब को मिल कर कांग्रेस को जिताना है कुलदीप हीरा सिंह डिघौरा के निवास पर हुए आयोजन में कुलदीप सिंह के नेतृत्व में विजय विक्रम सिंह राजू राजा के साथ भाजपा मंडल गुनौर के महामंत्री के बड़े भाई बाबू लाल दहायत पूर्व कोटवार संघ अध्यक्ष, हुकम लाल ढीमर, रामसखी चौधरी, रामप्रकाश सिगरौल, प्रमोद कुमार सिंगरौल, खुशीराम सिंगरौल, जानकीशरण शर्मा, मिजाजी लाल पटेल, रामनिवास, दीपेन्द्र सिंह बुंदेला सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता श्री पटवारी के द्वारा ली गई वही उपस्थित कार्यकर्ताओ से वन टू वन चर्चा कर उनकी राय जानी। श्री पटवारी का डिघौरा में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों, फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया तत्पश्चात उपस्थित जनसमुदाय से श्री पटवारी ने जनसंवाद भी किया। ततपश्चात भोजन ग्रहण कर नागौद विधानसभा जिला सतना के लिए प्रस्थान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा ने की कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष सहित जिले भर के नेता कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।