महोबा#साइबर ठगों से सावधान, जानकारी और जागरुकता ही बचाव हैमहोबा#

0

रिपोर्ट-प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड- महोबा
दिनांक- 02/08/2023
≈=====================

लोकेशन – महोबा

साइबर ठगों से सावधान, जानकारी और जागरुकता ही बचाव है। सोशल मीडिया एकाउंट में लगाएं “टू स्टेप वेरीफिकेशन”।

          बढते साइबर अपराध के दृष्टिगत अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक,  की पहल पर  थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रअन्तर्गत  ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में  साइबर क्राइम से बचाव के लिये साइबर जागरुकता चौपाल का आयोजन  सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक,  की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
          अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर स्कूली छात्रों को बताया कि साइबर अपराध काफी बढ़ रहा है, और जानकारी के आभाव में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं, सोशल मीडिया एकाउंट हैंक करके उनका दुरुपयोग किया जा रहा है, साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिये सोशल मीडिया एकाउंट में टू स्टेप वैरीफिकेशन लगाने की उन्होने सलाह देते हुए कहां कि कभी कभी अनजाने लिंक के माध्यम से आने वाले ओटीपी को किसी से शेयर न करें और न ही कोई निजी जानकारी साझा करें अपर पुलिस अधीक्षक ने कहां कि विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध होते है जैसे- फिशिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा, डेटा सुरक्षा, ऑनलाइन गेमिंग, वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के विस्तृत उपाय बताये गए।   साइबर जागरूकता चौपाल को सम्बोधित करते हुए  उपनिरीक्षक रवि सिंह, प्रभारी सर्विलांश/साइबर सेल, जनपद महोबा द्वारा बताया गया कि साइबर ठग आपकी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर सरकारी योजनाओं के लाभ के नाम पर आपको शिकार बनाते हैं, इसलिये किसी पर तुरन्त विश्वास न करें, सभी चीजों का सत्यापन करने के उपरान्त ही आगे बढें, साथ ही बताया कि अपने आधार कार्ड की जानकारी किसी से भी साझा न करें, इसके स्थान पर किसी अन्य आईडी का प्रयोग करें, साइबर ठगों से सावधान रहें, जानकारी और जागरुकता ही बचाव है। इस दौरान मौजुद बच्चों द्वारा भी साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर किये गये।
         इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित  समस्त साइबर सेल की पुलिस टीम मौजूद रही । ।।।

बाइट सत्यम अपर पुलिस अधीक्षक महोबा (साइबर जागरूकता चौपाल को सम्बोधित करते हुए)
विजुअल ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चे प्रश्नोत्तरी करते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *