बिजली संकट में मुज़फ्फरनगर के उधोगपति आये आगे

0
https://youtu.be/q6n3idY8RuI

जनपद मुज़फ्फरनगर में 3 दिन से बिजली कर्मचारीयों की हड़ताल के कारण उत्पन हुए पानी संकट से निबटने के लिए प्रदेश संयोजक कुश पुरी के आह्वान पर पेपर मिल्स द्वारा उपलब्ध टैंकरस द्वारा नगर के रामपुरी जनकपुरी कच्ची सड़क आदि विभिन्न क्षेत्रों में पानी सप्लाई कराया जा रहा है। कुश पुरी ने बताया की इस कार्य में मीनू पेपर मिल टिहरी पेपर मिल भागेश्वरी पेपर मिल व गर्ग डूप्लेक्स शाखंबरी पेपर आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। कुश पुरी ने नगरवासियो की और से उद्योगों का इस कठिन समय में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ओर कहा कि आगे भी हम लोग लगातार बिजली पानी के संकट में जनता की सेवा करते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *