#indore #मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग में भारी बारिश का प्रभाव

मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग में भारी बारिश का जो प्रभाव देखने को मिल रहा है उसी का नतीजा है कि आज मंदसौर जो मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी कहीं जाती है उसमें लहसुन इस तरह से पानी में बड़ा है जैसे की गंगा जमुना की धार बह रही हो यह वीडियो आप देख पा रहे हैं इसमें जो सफेद सफेद दाने आपको नजर आ रहे हैं यह लहसुन है जो भारी बारिश के कारण बह रहे हैं जिसकी वजह से हजारों किसानों का मंदसौर की मंडी में पड़ा गला और अनाज पानी की भेट चढ़ गया है चाणक्य इंडिया के लिए इंदौर संभाग से चिराग उपाध्याय की रिपोर्ट