भारत का 9वां विकेट गिरा, सूर्यकुमार 18 रन बनाकर आउट
भारत का 9वां विकेट गिरा, सूर्यकुमार 18 रन बनाकर आउट———- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 9 विकेट पर 232 रन बना लिए हैं। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं। सूर्यकुमार यादव 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। यह हेजलवुड का दूसरा विकेट है। उन्होंने रवींद्र जडेजा (9 रन) को भी आउट किया। जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एडम जम्पा ने LBW किया। मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद शमी (6 रन), केएल राहुल (66 रन) और ओपनर शुभमन गिल (4 रन) को आउट किया। विराट कोहली (54 रन) को पैट कमिंस ने बोल्ड किया। कमिंस ने श्रेयस अय्यर (4 रन) को भी आउट किया। कप्तान रोहित शर्मा (47 रन) को ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रैविस हेड के हाथों कैच कराया। भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच का स्कोरकार्ड 54 रन बनाकर आउट हुए कोहली भारत से नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड किया। 5वें ओवर में बैटिंग पर उतरने के बाद विराट ने तेजी से रन बनाए, लेकिन 3 विकेट गिर जाने के बाद उन्होंने पारी धीमी की और टीम इंडिया को संभाला।
फिफ्टी पूरी करने के बाद विराट सेट हो चुके थे, लेकिन 29वें ओवर में पैट कमिंस की शॉर्ट पिच पर बॉल सिंगल लेने की कोशिश में बोल्ड हो गए। गेंद उनके बैट से लगकर स्टंप्स में जा घुसी। विराट के आउट होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 148 रन हो गया।