जनपद महोबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

भारतीय स्वाधीनता के 77वें स्वतन्त्रता दिवस पर अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन, महोबा में ध्वजारोहण किया गया एवं देश की स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों को नमन करते हुये उनके बलिदान को याद किया, सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं राष्ट्र की एकता, अखण्डता को बनाये रखने हेतु प्रेरित किया तथा सभी पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया और सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहां कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाए ।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद महोबा में नियुक्त पुलिस कर्मियों जिन्होने सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया उन सभी को प्रशस्ति-पत्र वितरित कर उनके कार्यों की सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को मिष्ठान वितरित कर
इसी क्रम में सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी व भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास को दोहराते हुए पुलिसकर्मियो को अपने कर्तव्यो का पूर्ण मनोयोग व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया।
जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया है ।