लैब टेक्नीशियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल हुई शुरू।

0

लैब टेक्नीशियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल हुई शुरू।
मध्य प्रदेश लैब टेक ऐशोसियेसन के प्रांतीय आह्वान पर 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हुई। आज दमोह जिले के समस्त ब्लॉक के लैब टेक्नीशियन असिस्टेड अटेंडेट जिला अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए और आज सभी ने प्रेस के माध्यम से बताया कि 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रथम दिवस पर हम लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान जी विनती की है ।सरकार 13 सूत्रीय मांग माने ।आज के कार्यक्रम में योगेश जाट अध्यक्ष ने बताया कि संपूर्ण मध्य प्रदेश के लैब टेक्नीशियन असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट भी हड़ताल में शामिल रहे ब्लड बैंक स्टाफ, पैथोलॉजी और ब्लॉक के स्टाफ भी शामिल हो रहे हैं । कामिनी जी लैब टेक्नीशियन हिंडोरिया ने बताया कि ग्रेड पे 2800से 4200 ।प्रमोशन चैनल शुरू किया जाए , संविदा पर नियुक्त कर्मचारी हैं को परमानेंट किया जाए । श्री राजेश जी वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन ने बोला कि रिस्क एलाउंस दिया जाए श्री सौरभ खरे प्रांतीय सचिव ने बताया कि नव नियुक्त कर्मचारियों को 100%वेतन दिया जाए।
इसी प्रकार अमित जी लैब टेक्नीशियन पटेरा ने कहा कि पदनाम लैब टेक्नीशियन से मेडिकल लैब ऑफिसर किया जाए ।इस कार्यक्रम में अमृता डावर, रेशमा डावर, जितेंद्र कोष्टी ,नीतिका खरे, अनुपम खरे गरिमामय विकास कोरी ,राघवेंद्र लेव अटेंडेट उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *