विजयपुर सीईओ के खिलाफ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू

0

श्योपुर, मध्य प्रदेश
विजयपुर सीईओ के खिलाफ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू

श्योपुर, जिले की विजयपुर तहसील कि विवादों में घिरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष सहित सदस्य गण आमरण अनशन पर जनपद पंचायत के सीईओ शैलेंद्र सिंह आदिवासी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठने से पहले अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा अध्यक्ष ने सीईओ पर आरोप लगाया कि जब से जनपद पंचायत में आए हैं तब से भ्रष्टाचार अपनी पराकाष्ठा पहुंच गया है और चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है सदस्यों का आरोप है कि मनरेगा योजना के अंतर्गत पंचायतों में बिलों पर 40 परसेंट और मजदूरी पर 60 परसेंट राशि के भुगतान का प्रावधान है किंतु सीईओ द्वारा मनमानी करके निर्माण सामग्री पर 40 परसेंट के बजाए 80% भुगतान करा रहे हैं जो नियम विरुद्ध है अध्यक्ष बदन सिंह रावत का आरोप है कि सीईओ पंचायतों में निर्माण कार्यों पर 10 पर्सेंट कमीशन लेने के बाद ही काम मंजूर करते हैं कमीशन खोरी के कारण घटिया स्तर के निर्माण कार्य पंचायतों में हो रहे हैं जिनकी कई बार शिकायत की जा चुकी है जिम्मेदार अधिकारी उन पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं जिसके कारण आज से हमारा आमरण अनशन शुरू हुआ और जब तक चलेगा तब तक जनपद सीईओ शैलेंद्र सिंह पर कार्यवाही नहीं की जाती

श्योपुर, से चाणक्य न्यूज़ इंडिया के लिए जमुना
प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *