प्रशासन के सामने पत्रकार से अभद्रता बालुमाफियाओ के आगे प्रशासन नतमस्तक

0
https://youtu.be/NPWBx487NT8

छतरपुर जिले में बालू का अवेध दोहन चरम सीमा पर है ताजा घटनाक्रम में नौगांव तहसील अंतर्गत ग्राम महतोल के पास से निकली नदी में लिफ्टर डालकर हो रही अवेध बालू खनन को रोकने के लिए 13/3/2023 को खनिज अधिकारी अमित मिश्रा के नेतृत्व में खनिज टीम और पुलिस बल ने मातोल छेत्र में नदी पर छापा मारा था। तथा सूचना मिलने से मौके पर छापे की खबर को कवरेज करने चाणक्य न्यूज इंडिया के जिला ब्यूरो मुकेश गौतम भी मौके पर पहुंच कर नदी से निकाले गए पनडुब्बी लिफ्टारो को को जब खनिज अधिकारी द्वारा वाहन में लोड कराकर भेजे जा रहे थे तभी बालुमाफियाओं के ग्रुप द्वारा उनको रास्ते में घेरकर लिफ्टारों को ले जाने से रोका तथा पत्रकार के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की तथा पत्रकार को पुलिस और खनिज अधिकारी के सामने गाली गलौज कर उसके मोबाइल को छुड़ाकर इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो को डिलीट कराकर जान से मारने की धमकी दी किसी प्रकार पत्रकार अपनी जान बचाकर सिनियरो की मदद से जिला मुख्यालय पहुंच पाया। जबकि मौके पर पुलिस प्रशासन और जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा खड़े बेबस नजर आए पत्रकार द्वारा किसी तरह महाराजपुर थाना पहुंचने पर स्टाप द्वारा हमारी सीमा का केस नही होने का कहकर बचते दिखे गए जबकि पत्रकार द्वारा जीरो पर एफआईआर दर्ज करने की बात की गई फिर भी पत्रकार की कोई पुलिस द्वारा शिकायत नहीं ली गई
खबर लिखे जाने तक प्रशासन बालू माफियाओं के सामने नतमस्तक होकर जप्त सामग्री को नही ले जा पा रहा है जब प्रशासन और पुलिस के सामने एक पत्रकार के साथ अभद्रता तथा उनके कैमरे से वीडियो डिलीट किए जा सकते है और सामने खड़ा प्रशासन पत्रकार की रक्षा नहीं कर पा रहा तो गरीब जनता का जिले में क्या हाल होगा यह जांच का बिसय है की क्यों अधिकारी इन माफियाओं के सामने नतमस्तक हो रहे है क्या प्रशासन एक पत्रकार की रक्षा नहीं कर सकता जबकि वह शासन के साथ न्यूज कवर कर प्रशासन की मदद करता देखा जा रहा था । जब पुलिस और खनिज अधिकारी मौके पर थे तो उन्होंने पत्रकार की सुरक्षा में क्या कदम उठाए जब जिले के पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर इतना बड़ा सच उजाकर करता है और उसके साथ इस प्रकार का कृत्य प्रशासन के सामने घटित होता है तो यह वाकई शर्मनाक है जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक महोदय को चाहिए की प्रशासन के सामने पत्रकार से अभद्रता करने बालो पर सक्त करवाही करे खबर लिखे जाने तक पत्रकार द्वारा कल पुलिस अधिक्षक से शिकायत करने की बात कही
रिपोर्ट
मुकेश गौतम
ब्यूरो प्रमुख छतरपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *