लगातार छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने लगभग 25 घंटे की छापे मारी

सीतापुर लगातार छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने लगभग 25 घंटे की छापे मारी अभी तक चल रही है कोई पुख्ता सबूत नहीं जुटा पाई आयकर विभाग में एमएफ जैदी के आवास व होटल तक आयकर विभाग सबूत खंगालने में जुटा हुआ है हालांकि देखा जाए तो जैदी के जहां-जहां तालुकात थे या उनके ठिकाने हैं आयकर विभाग वहां तक भी पहुंच रहा है सबूत के तौर पर स्कूल व होटल कागजात से लेकर के तमाम दस्ता वेजों की जांच कर रही है