दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का दमोह सांसद तथा भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया शुभारंभ
दमोह संसदीय क्षेत्र के इतिहास का सबसे बड़ा निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ दमोह सांसद तथा भारत सरकार की केंद्र राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल भगवान धन्वंतरी एवं भारत माता सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन करके किया।
शिविर के शुभारंभ के पूर्व उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर प्रांगण में 11 वृक्षों रोपित किए। मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित शिविर का अवलोकन भी किया चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ से चर्चा भी की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह, विधायक के पी एल तंतुवाय, प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज ,पूर्व विधायक श्रीमती सोना बाई एवं लखन पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पीपुल्स हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ अशोक महके, एजुकेटिव इंचार्ज डॉ अंकित द्विवेदी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी एवं जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर राजकुमार पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।