आकर्षक पार्क का हुआ लोकार्पण।

आकर्षक पार्क का हुआ लोकार्पण।
सागर बांदरी नगर परिषद में 2 करोड़ की लागत से निर्मित सुंदर और आकर्षक पार्क लोकार्पण नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। खुरई और मालथौन के जैसे ही बांदरी के पार्क में भी बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय,ट्रेन सुंदर झूले और ओपन जिम की व्यवस्था की गई नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा पाक की सुंदरता और उसमें खेलते बच्चों को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में बांदरी नगर परिषद के पदाधिकारि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सागर से ब्यूरो हेड सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट


