मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत सामग्री वितरण का शुभारंभ

देवास । खातेगांव। शुक्रवार को माननीय विधायक श्री आशीष जी शर्मा के द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों की मुख्यमंत्री चरणपादुका योजना अंतर्गत सामग्री वितरण का शुभारंभ वन परिक्षेत्र कन्नौद अंतर्गत ग्राम अम्बाड़ा में किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया की चरणपादूका योजना से आने वाले समय में जिले के 43964 एवं खातेगांव विधानसभा के 11680 संग्राहको को नंगे पाव एवं प्यासे तेन्दूपत्ता तोडने जाने से मिलेगी मुक्ति हेतु (संग्राहको को पानी बोतल, साडी, छाता राषि रू. 200/- एवं महिला पुरूष को चरणपादूका ) वितरण किया जवेगा, इस योजना का विचार हमारे मुख्य मंत्री जी के दिमाग में उमरिया के जंगल में नंगे पांव गर्मी में तेंदू पत्ता तोड़ने वाली एक गरीब वृद्ध महिला को देख कर आया था, हमारी सरकार लगातार गरीब वन वासियों के विकास के लिए काम कर रही है, विगत माह में संग्रहण वर्ष 2021 का जिले के 45875 संग्राहको को 107950457 एवं खातेगांव विधानसभा के 12895 संग्राहको को राषि 22114413 रू. का बोनस वितरण सीधे बैंक खातों में किया गया है, जिससे जिले के 11468 एवं विधानसभा खातेगांव की प्राथमिक वनोपज समिति बिजवाड़, कलवार, कन्नौद, कुसमानिया, विक्रमपुर, हरण गांव, सोमगांव खाते गांव के 3224 परिवार लाभांवित होगें। जिले में एकलव्य शिक्षा विकास योजना के तहत विगत पाँच वर्षों में 891 छात्र / छात्राओ को 10149291 राषि का भुगतान किया गया है तथा मध्यप्रदेश की सरकार ने वनवासियों के हित में न केवल तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर में 400/- प्रति मानक बोरा से विगत 20 वर्षों में अभूतपूर्व वृद्धि 3000/- प्रति मानक बोरा की है बल्कि उनके कठीन परिश्रम संग्रहित वनोपज का सही मूल्य दिलवाने के लिये समर्थन मूल्य पर खरीदी का ऐतिहासिक निर्णय भी लिया है इस संबंध में माननीय विधायक श्री आशीष जी शर्मा के द्वारा प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कन्नोद की 6फड़ो के 71 एवम कुसमानिया समिति कि 4फड़ो के 12 संग्राहकों को पानी की बोतल, साड़ी, महिला एवम पुरूषों को पहनने के लिए चरण पादुका प्रदाय कर सामग्री वितरण का शुभारंभ किया साथ ही यह भी निर्देश दिए की सभी सामग्री का वितरण प्रत्येक फड़ पर जाकर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करे। उक्त कार्यक्रम में योजना की जानकारी एसएल यादव एसडीओ कन्नौद ने दी त था कार्यक्रम का प्रभावी संचालन श्री अनोखी लाल चौहान मंडल महामंत्री ने किया ! कार्यक्रम में श्री राजेश जी जोशी जिला भा.ज.पा. उपाध्यक्ष, श्री प्रवीण जी धूत, रामदिन जी पटेल, खुशीलाल जी राठौर जिलाअध्यक्ष अ.ज.जा. मो. हरिराम जी करवाडा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, नारायण जी गुर्जर डेहरिया, सुरेश जी टाण्डी, विनोद जी गुर्जर सरपंच एवं प्रेस प्रतिनिधि व वन परिक्षेत्र अधिकारी कन्नौद श्री भमीसिंह सिसोदिया, वनपाल श्री विक्रमसिंह मालवीय, कुसमानिया, श्री हरिओम यादव, वनपाल कन्नौद, श्री राजेश मालवीय, वनपाल ननासा, प्रबंधक कन्नौद श्री रामभरोस उईके, प्रबंधक कुसमानिया रामचंदर कर्पे, तेंदूपत्ता संग्राहक तथा समस्त वनस्टाफ एवं फड़मुंशी उपस्थित रहे।
