रेडमां काली मंदिर के समीप डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन

पलामू झारखंड से अमितेश रंजन की रिपोर्ट
रेडमां काली मंदिर के समीप डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह रूद्रानंद सरस रामजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया मौके पर मनोज सिंह ने बताया कि लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र है मेला शुरू होने से लोगों को मनोरंजन का साधन मिलेगा साथ ही साथ मानसिक तनाव का शिकार होते हैं उनका तनाव दूर होगा मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे वही रूद्रानंद सरस ने बताया कि मेला खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी तथा बच्चों के मनोरंजन भी होगा वहीं ट्रैफिक प्रभारी राममजीत सिंह ने बताया कि शहर के लोगों को मेला के उद्घाटन होने से काफी सहूलियत होगी लोगों का मनोरंजन होगा