मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता पाठ्यक्रम का सुभारंभ एवम हर घर तिरंगा रैली का आयोजन

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बिकाशखण्ड मुंगावली की मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की बी एस डब्ल्यू एम एस डब्ल्यू कक्षाओं का सुभारम्भ शासकीय गणेश शंकर विद्यार्थी महाविद्यालय में किया गया ।
आज की कक्षा का सुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डॉ सचिन सिंह राजपूत की अध्यक्षता में किया गया ,
ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सुखवती वर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम की उपयोगिता ओर संबंधित विस्तृत जानकारी दी । कक्षा में बी एस डब्ल्यू तथा एम एस डब्ल्यू प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं को पुस्तके वितरित भी गयीं , एवम एम एस डब्ल्यू व बी एस डब्ल्यू द्वतीय वर्ष के छात्र /छात्राप्रदीप शर्मा , देवी सिंह कुशवाह , यशवंत राजपूत , पूजा श्रीवास्तव ने पिछली कक्षा के अनुभव सांझा किये ।
तत्पश्चात शासन की महत्वाकांक्षी योजना हर घर तिरंगा में समस्त छात्र /छात्राओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई , जिसमे महाविद्यालय के एन एस एस प्रभारी डॉ करण सिंह राजपुत , डॉ आनंदी यादव , डॉ प्रवीण पांडेय तथा जन अभियान परिषद के मेंटर प्रवीण चौबे, मुकेश प्रजापति,धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी जितेंद्र सेन आदि की सहभागिता रही ।