11 वॉ श्री श्याम पदयात्री सेवा शिविर का शुभारंभ
अलवर श्री श्याम बाल सखा सेवा समिति रजिस्टर्ड हाजीपुर में आज 11 वॉ श्री श्याम पदयात्री सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया शिविर में सभी यात्रियो के लिए सम्पूर्ण सेवा प्रदान कि जायेगी इस मौके पर अध्यक्ष मुरारी लाल जागिड़ महामंत्री सतीश कुमार कोषाध्यक्ष बजरंग लाल सेन उप मंत्री संदीप जागिड़ श्री चंद यादव मुनेश यादव उमेश सैनी एवं समस्त ग्रामवासी रहे मौजूद
कमल शर्मा ब्योरो हैड चाणक्य न्यूज इंडिया अलवर