नव निर्मित विद्यजेन्द्र गेस्ट हाउस का सम्पन्न हुआ उद्घाटन समांरोह

मिश्रित सीतापुर / ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा व्दारा मिश्रित के नगर पालिका परिषद कार्यालय के पीछे नव निर्मित कराए गए विद्यजेन्द्र गेस्ट हाउस के शुभ उद्घाटन अवसर पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया । यह रामायण पाठ आचार्य प्रमोद त्रिपाठी ने सम्पन्न कराया । आयोजित रामायण पाठ की पूर्ण आहुती के बाद आचार्य प्रमोद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के वरिष्ठ संरक्षक अनिल मिश्रा उर्फ बड़े भइया निरहन वाले एवं पूर्व सभासद राजेश मिश्र व्दारा गेस्ट हाउस का उद्घाटन समांरोह सम्पन्न कराया । आयोजित उद्घाटन समांरोह में बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें कन्या भोज के बाद सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर पूर्व प्रधान निरहन शुशील मिश्र गुदुरू , पत्रकार ऋषी मिश्रा , कुलदीप त्रिवेदी , अनुज मिश्रा , योगेश शुक्ला , विजय कुमार यादव , श्रवण कुमार मिश्र , राजीव मिश्र , विशाल मिश्र , आकाश मिश्र , अभय मिश्र , शिवम मिश्र , शशिकांत मिश्र , देवा भइया ,डाॅ रजनीश मिश्र, सुशील शुक्ला और अरुण राजवंशी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया ।