पीएम मोदी के विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास
जोधपुर, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले नौ साल के कार्यकाल में जिस तरह से आधारभूत सरंचना के विकास का काम हुआ है, उसे देखते हुए पश्चिमी राजस्थान में देश का ग्रोथ इंजन बनने की पूरी संभावना और क्षमता है। यहां परिवहन, ऊर्जा और जल आदि की भरपूर सुविधा है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार के विकास कार्यों का जमीनी स्तर पर प्रभाव दिखाई देने लगा है और देश में गरीबों की संख्या में कमी आई है।
शेखावत गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित 5900 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चलाई गई विकास योजनाओं ने सामान्य मानवी के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए काम किया है। फिर चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, हर घर में बिजली योजना हो, हर घर में गैस का चूल्हा, हर घर में शौचालय बनाने का काम हो, चिकित्सा क्षेत्र में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का काम हो या फिर जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल पहुंचाने का काम हो। इन योजनाओं में जो सफलता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिखाई दी, उससे देश में आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इन योजनाओं से देश में साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर आए हैं। उनका जीवन स्तर सुधरा है।
उन्होंने कहा कि आज भारत की क्षमता और महत्वता पूरे विश्व में बढ़ी है। भारत में रेलवे, हवाई सेवा, सड़क और जल के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का काम हुआ है। आपके नेतृत्व में विकास का नया सूर्य उदय हुआ है। आपने देश को विकसित बनाने की दिशा में जिस तरह से कार्य किया है। आज पूरा भारत ही नहीं, पूरा विश्व इस बात को स्वीकार कर रहा है कि भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था ही नहीं, तेजी से बढ़ते आधारभूत ढांचे वाला देश भी है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे स्मरण आता है कि जब 2014 में हम चुनकर आए थे। उसके बाद से देश में नए युग का सूत्रपात हुआ। तब आपने रेलवे की देश में 30-40 साल से लंबित परियोजनाओं को पूरा करने को कहा था। आज रेलवे में आधारभूत सरंचनात्मक बदलाव हो रहे हैं। लंबित परियाजनों को समय पूरा किया जा रहा है।
शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार देश को 2047 तक विकसित करने के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। उसी संकल्प को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी यहां पधारे हैं।